जौनपुर में व्यापार मंडल ने सेना के शौर्य को किया सलाम, निकाली पराक्रम पदयात्रा

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर


  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत जौनपुर में सेना के पराक्रम को समर्पित भव्य पदयात्रा
  • सेना के वीरता को समर्पित ‘शौर्य पराक्रम पदयात्रा’ में गूंजे राष्ट्रभक्ति के नारे
  • जौनपुर व्यापार मंडल ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना में निकाली पदयात्रा, किया भगत सिंह को नमन
  • सेना के 200 आतंकियों के सफाए पर व्यापारियों ने मनाया पराक्रम दिवस, निकाली शौर्य यात्रा

जौनपुर: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा के आह्वान पर 8 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित “सेना शौर्य पराक्रम पदयात्रा” का आयोजन किया। गल्ला मंडी चौराहे से शुरू हुई यह पदयात्रा सब्जी मंडी स्थित भगत सिंह पार्क पर समाप्त हुई, जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने बैंड-बाजे के साथ ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के पूर्व स्व. पंडित श्याम बिहारी मिश्रा की जयंती पर मिष्ठान और शरबत का वितरण भी किया गया।

नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में हुई इस यात्रा के दौरान भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की वीरता की सराहना की। संगोष्ठी में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सेना के पराक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेना ने पहलगाम हमले में शहीदों के परिजनों को न्याय दिलाने का कार्य किया है, और आतंकवाद के विरुद्ध सख़्त कदम उठाकर देशवासियों के गुस्से को कम किया है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, मंत्री महेंद्र सोनकर, नगर संरक्षक नन्हेंलाल वर्मा, जिला संरक्षक अशोक बैंकर, युवा कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक अमर जौहरी ने सभी व्यापारियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। पदयात्रा में नगर के विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि एवं सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने सेना के समर्थन में एकजुट होकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया।


 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने