सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ।


जौनपुर।
आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सुतहट्टी चौराहा स्थित बैंकर्स प्लाजा में विवा बुटीक के सौजन्य से  सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
         प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू कनौजिया, संस्था अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका मोनिका गुप्ता सहित सभी सखियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
       इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अंजू कनौजिया ने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार से ही आत्मनिर्भर बन सकती हैं, जिसके लिए उनका शिक्षित एवं विभिन्न कार्यों में दक्ष व निपुण होना आवश्यक है। सखी वेलफेयर फाउंडेशन के प्रयास से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं युवतियों को सिलाई कढ़ाई कार्य में प्रशिक्षण द्वारा दक्ष बनाने से निश्चित रूप से उनकी आत्मनिर्भरता में बृद्धि होगी एवं यह अपनी जीविकोपार्जन बेहतर ढंग से कर सकेंगी ।
         संस्था अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने नारी आत्मनिर्भरता के लिए संकल्पित संवेदनशील अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षु, प्रशिक्षिका मोनिका गुप्ता द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का पूर्ण मनोयोग के साथ लाभ उठाएं क्योंकि बिना हुनर के महिलाओं का विकास संभव नहीं है।


      इस अवसर पर सरिता निगम ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन के पूर्ववर्ती कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
       कार्यक्रम का संचालन सखी शीला राय ने तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार सखी पिंकी जायसवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सरला माहेश्वरी, स्वर्णिमा जायसवाल, रजनी साहू, दिव्या साहू, रूपम शुक्ला, साधना साहू, शकुंतला मौर्य, रेनू गुप्ता, वंदना साहू, संध्या उपाध्याय, दीपा साहू, गीता निषाद, समस्त प्रशिक्षु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने