प्रयागराज में प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम द्वारा ऐतिहासिक विमर्श और साहित्यिक संवाद की नई पहल

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर


प्रयागराज में 'वीर सावरकर' पुस्तक समीक्षा के बहाने इतिहास, विचारधारा और समाज पर हुआ गहन विमर्श

प्रयागराज । प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम, काशी प्रान्त और शंख डॉट ओआरजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुस्तक समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पुस्तक का अध्ययन नहीं, बल्कि ऐतिहासिक पुनर्पाठ और सामाजिक विमर्श को नई दिशा देना था। समीक्षा का केंद्र बिंदु था विक्रम सम्पत द्वारा लिखित द्वि-खंडीय पुस्तक सावरकर, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के जीवन, विचार और सामाजिक भूमिका पर विस्तार से विचार हुआ।

कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. मृत्युंजय राव परमार और इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्री अभिजीत मुखर्जी ने पुस्तक के दोनों खंडों पर चर्चा की। डॉ. परमार ने सावरकर के प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, लंदन प्रवास और क्रांतिकारी गतिविधियों पर प्रकाश डाला, वहीं श्री मुखर्जी ने रत्नागिरी में सामाजिक सुधार, हिंदू महासभा से जुड़ाव, अस्पृश्यता उन्मूलन के प्रयासों तथा गांधीजी की हत्या के संदर्भ में सावरकर की भूमिका पर गंभीर विमर्श प्रस्तुत किया। अन्य प्रतिभागियों के विचारों से कार्यक्रम का विमर्श और भी समृद्ध हुआ।

अंत में आयोजित संवाद सत्र में यह चिंता जताई गई कि वीर सावरकर जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों की उपेक्षा शिक्षा प्रणाली में क्यों की जाती है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुँवर शेखर गुप्ता ने इसे ष्विचारों की यात्राष् बताया और कहा कि यह पहल हर महीने की जाएगी, ताकि साहित्य, इतिहास और राष्ट्रीय चेतना के गहरे अध्ययन का मंच सतत बना रहे। इस आयोजन में डॉ उदय प्रताप, असिस्टेंट प्रोफेसर, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, श्रीमान कुश श्रीवास्तव, व्यवसायी एवं समाजसेवी, श्री आकाश सिंह, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय एवं शोध छात्र श्रीमती पूजा सिंह, सिंह सौरभ संजय, अंकुर तथा एडवोकेट अभिनव मिश्रा, आदर्श शुक्ला साथ में अलग अलग विषय के विद्यार्थी हर्षिता सिंह, अम्बे पांडेय, प्रशांत सिंह, अभिजीत यादव, हर्ष सिंह, ध्रुव, सत्यम द्विवेदी, सुनील केशरवानी, उत्तम सिंह एवं  अनेक विद्वान, शोधार्थी, अधिवक्ता और छात्र उपस्थित रहे, जिन्होंने इस चर्चा को सार्थक और प्रभावशाली बनाया।


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने