जौनपुर : योग से निरोग की राह- दिनेश टंडन

लायन्स क्लब मेन ने 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का किया आयोजन


जौनपुर |लायन्स क्लब मेन द्वारा 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष योग शिविर का आयोजन माया लान, मछरहट्टा में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योगाभ्यास किया।

योग सत्र का संचालन भारती योग संस्थान के जिला प्रधान योगाचार्य राम आसरे साहू ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि "सेहतमंद शरीर की अहमियत तब समझ आती है जब हम बीमार पड़ते हैं। इससे बचने के लिए योग को जीवन का अहम हिस्सा बनाना जरूरी है।" उन्होंने चार पंक्तियों के माध्यम से योग का महत्व इस प्रकार बताया:
"तन की थकन, मन की उलझन, सब हल होते योग से।
हर दिन नया सवेरा लाता, जब जुड़ते हम संयोग से।"

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "निरोगी जीवन के लिए योग बेहद जरूरी है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि जीवन में अनुशासन, संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है।"

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा, “योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। इस वर्ष की थीम ‘योगा फॉर वन हेल्थ, वन अर्थ’ यानी ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है, जो संपूर्ण मानवता को जोड़ने का संदेश देती है।”

शिविर के अंत में सभी प्रतिभागियों को नियमित रूप से योग करने का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी, टीबी मुक्त भारत अभियान के मंडल चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, राजीव श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी, संजय सिंघानिया, रंजीत सिंह, योगेश साहू, सुशील अग्रहरी, अनिल वर्मा, मोहम्मद अकरम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने