लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा आयोजित शिविर में दिया गया जागरूकता संदेश
जौनपुर। डायबिटीज (मधुमेह) की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन होटल रघुवंशी में किया गया। इस शिविर में मधुमेह से पीड़ित लोगों को इस बीमारी के प्रबंधन, नियंत्रण तथा जीवनशैली में आवश्यक बदलावों के विषय में जानकारी दी गई।
शिविर के मुख्य वक्ता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एन. के. सिन्हा ने कहा कि मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, "जीवनशैली में सुधार लाकर इस रोग को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद (7-8 घंटे), तनाव से बचाव और डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं का नियमित सेवन आवश्यक है। साथ ही, समय-समय पर चिकित्सकीय जांच करवाते रहना भी जरूरी है।"
डॉ. क्षितिज शर्मा ने कहा कि भारत में लगभग 77 मिलियन लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। यदि समय रहते इस रोग का प्रबंधन न किया जाए, तो यह हृदय रोग, स्ट्रोक, किडनी खराब होने, नर्व डैमेज और दृष्टि हानि जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता और अनुशासन से इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
डॉ. वी. एस. उपाध्याय ने डायबिटीज के प्रमुख लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "बार-बार प्यास लगना (पॉलीडिप्सिया), बार-बार पेशाब आना, थकान, धुंधली दृष्टि, वजन में अचानक कमी, हाथ-पैर में झुनझुनी या सुन्नता, घावों का देर से भरना और बार-बार संक्रमण होना डायबिटीज के सामान्य संकेत हैं। यदि इन लक्षणों में से कोई भी दिखाई दे, तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।"
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थापक अध्यक्ष श्री संजय केडिया ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार ज्ञापन डॉ. संदीप मौर्य ने किया जबकि संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दिनेश टंडन (पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका परिषद), माया टंडन, राजेश राज गुप्ता, रामकुमार साहू (कोषाध्यक्ष), डॉ. अजीत कपूर, डॉ. मदन मोहन वर्मा, अरुण त्रिपाठी, सुरेश चंद्र गुप्ता, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, शर्मिला सिन्हा, सोमेश्वर केसरवानी, गोपी चंद्र साहू, शत्रुघ्न मौर्य, सहित अन्य सम्मानित सदस्यगण सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में ममता उपाध्याय, गीता गुप्ता, मधु चतुर्वेदी, मिदहत फात्मा, हेमा श्रीवास्तव, अल्का गुप्ता, रविंद्र कौर, कल्पना, संगीता गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।
