जौनपुर: साहू कल्याण समिति साहू क्लब जौनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का पद ग्रहण समारोह साहू धर्मशाला के सभागार में हर्षोल्लास संपन्न हुआ, सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि सीए राजेशराज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि देव कुमार साहू(राजू), निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, इं. रमेश चंद्र गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता ने महात्मा गाँधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि सीए राजेशराज गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्हकऊ गुप्ता, उपाध्यक्ष लालजी, संजय गुप्ता, एडवोकेट, पवन साहू (बाबा जी), विजय गुप्ता प्रधानाध्यापक, महामंत्री सिद्धार्थ कुमार साहू, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता आदि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि देव कुमार साहू (राजू) ने अपने संबोधन में साहू समाज द्वारा समाज के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। मुख्य संरक्षक पूर्व सीडीओ राधेश्याम गुप्ता ने सकारात्म सोच और आत्मविश्वास के साथ कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर साहू कल्याण समिति द्वारा सावनी भोज का आयोजन किया गया जिसके संयोजक जयप्रकाश गुप्ता सेवानिवृत उद्यान प्रभारी (शाही किला) थे। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने अपने कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों को बताया और मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अतिथियों से सभी का परिचय कराया। इस भव्य समारोह का सफल संचालन अरविंद कुमार बैंकर एवं घनश्याम गुप्ता ने किया,
इस अवसर पर राम नरायन साहू, नीरज साहू, संतोष साहू (बच्चा), योगेश साहू, मनोज साहू, धीरज साहू, शिवकुमार साहू, अर्पित साहू, योगेश साहू (अनाज संघ), सत्य नारायण गुप्ता, तारा चंद, ओम प्रकाश साहू, दीपक साहू सहित तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
Jaunpur
JAUNPUR News in Hindi
sahu club
Sahu Kalyan Samiti

