27 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान दिया।
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर मेन द्वारा रविवार को शिवांश ब्लड बैंक, कुत्तुपुर तिराहा पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 27 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. अर्पण धर दुबे, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम उदय चंदानी और द्वितीय उमेश चंद्र कक्कड़ द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. अर्पण ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ किसी दूसरे की जान बचाने का कार्य है, बल्कि स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है और यह एक पुण्य कार्य भी है। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उदय चंदानी ने कहा कि आज भी रक्त की कोई कृत्रिम पूर्ति संभव नहीं है, इसलिए रक्तदान ही एकमात्र उपाय है। वहीं उमेश चंद्र कक्कड़ ने रक्तदाताओं को “फरिश्ता” बताते हुए कहा कि वे अपने खून से किसी की ज़िंदगी रोशन करते हैं।
ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन डॉ. संदीप मौर्य ने बताया कि नियमित रक्तदान से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। इस अवसर पर तीसवीं बार रक्तदान करने वाले कैबिनेट पीआरओ भानु बाधवानी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सचिव योगेश साहू, डॉ. एस.के. शुक्ला, मनोज खत्री, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, मनीष अग्रहरी सहित कई सदस्य और रक्तदाता मौजूद रहे। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने पिन लगाकर सम्मानित किया।
