जौनपुर में ‘याद-ए-अजय कुमार’ स्मृति सभा का आयोजन

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर




जौनपुर की अदबी दुनिया के सूफी संत थे अजय कुमार

जौनपुर। हिंदी भवन के सभागार में रविवार को जन संस्कृति मंच द्वारा चर्चित संस्कृतिकर्मी, लेखक और जन आंदोलनों से जुड़े रहे अजय कुमार की स्मृति में ‘याद-ए-अजय कुमार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए साहित्यकारों, कलाकारों, पत्रकारों और संस्कृतिकर्मियों ने अजय कुमार को याद किया और उनके योगदान को साझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत संजय जोशी द्वारा तैयार अजय कुमार के दस्तावेजी साक्षात्कार से हुई, जिसमें उन्होंने जौनपुर की साझी संस्कृति और अपने राजनीतिक-सांस्कृतिक सफर को याद किया।

कार्यक्रम में प्रो. अवधेश प्रधान, रामजी राय, नरेश सक्सेना, समता राय, धर्मेंद्र कुमार, अपल सिंह, ममता सिंह सहित कई वक्ताओं ने अजय कुमार के साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदानों को विस्तार से रखा। वक्ताओं ने उन्हें एक ऐसा व्यक्तित्व बताया, जिन्होंने साहित्य, चित्रकला, मूर्तिकला, अनुवाद और जनसांस्कृतिक चेतना को जमीन से जोड़कर एक व्यापक दिशा दी। कवि डॉ. प्रतीक मिश्र ने उनकी देहदान और नेत्रदान का जिक्र करते हुए कहा कि वे मृत्यु के बाद भी समाज के काम आ रहे हैं।

इस अवसर पर वामिक जौनपुरी की ग़ज़ल "ग़म की नाव चलती है" का गायन हुआ और अजय कुमार की कविताओं का पाठ वरिष्ठ कवियों द्वारा किया गया। सभागार में उनके चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। आयोजन में भाकपा माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह, लेखक वीके सिंह, कवि वीएएस कटियार, मनीष चौबे, शिक्षिका निशा, और जन संस्कृति मंच के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन के.के. पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रामनरेश राम ने दिया

स्मृति सभा में भाकपा माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह, वाराणसी से आए लेखक वीके सिंह, बीएचयू आईआईटी के प्रोफेसर प्रशांत शुक्ल, जन संस्कृति मंच के महासचिव मनोज कुमार सिंह, बुजुर्ग गायक आज़ाद, आरवाईए के महासचिव नीरज, कवयित्री प्रतिमा मौर्य, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अध्यापक प्रेमशंकर सिंह, सुनील विक्रम सिंह, सोनभद्र से आये अजय विक्रम, लखनऊ से आए कवि वीएएस कटियार, अशोक चंद्र, आज़मगढ़ से तारिक अली, मनीष चौबे, साक्षी, भानु, कथाकार नीलम शंकर, जनमत संपादक मंडल के दिनेश अस्थाना, मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य अब्दुल कादिर,अजय कुमार की जीवन संगिनी आशा सिंह, परिजन सहित शहर के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने