लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किया

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर

जौनपुर : लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को साहू धर्मशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 30 गोद लिए गए टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को टीबी मुक्त बनाना और मरीजों को समुचित पोषण व जानकारी उपलब्ध कराना रहा।

इस अवसर पर मरीजों को प्रोटीन पाउडर, चना, गुड़, सत्तु, मूंगफली, दाल, लाई के साथ-साथ स्नान एवं कपड़ा धोने के साबुन आदि आवश्यक सामग्री दी गई, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने बताया कि मंडल द्वारा निर्देशित 'हंगर कार्यक्रम' के तहत यह पहल प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के सहयोग स्वरूप है। उन्होंने कहा कि टीबी से ग्रसित मरीजों को सुपोषित करने के लिए यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।

मुख्य अतिथि, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि टीबी एक इलाज योग्य बीमारी है, जिसे नियमित दवा और संतुलित आहार से पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। वहीं विशिष्ट अतिथि माया टंडन ने मरीजों को संतुलित दिनचर्या, नियमित दवा सेवन और व्यायाम की सलाह दी।


डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और निक्षय मित्र सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा कि नियमित इलाज, साफ-सुथरी जीवनशैली और सही पोषण से मरीज घर पर रहते हुए भी स्वस्थ हो सकते हैं।

इस अवसर पर सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, सोमेश्वर केसरवानी, मनोज चतुर्वेदी, डॉ मदन मोहन वर्मा, सुशील अग्रहरी सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।



 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने