जौनपुर : स्थापित वर्ष 1972 से सतत रूप से सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय संस्था गीतांजलि, जौनपुर अपना 31वाँ शपथ ग्रहण एवं ऋतु अभिनंदन समारोह इस रविवार, 3 अगस्त 2025 को सिद्धीकपुर स्थित माँ दुर्गा जी विद्यालय परिसर में भव्य रूप से आयोजित करने जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव जी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व लोक सेवा आयोग सदस्य प्रो. आर.एन. त्रिपाठी जी एवं भाजपा नेता श्री सूर्य प्रकाश सिंह ‘मुन्ना’ जी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। अतिथिगण नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर संस्था के नव-निर्वाचित अध्यक्ष नीरज शाह शपथ ग्रहण करेंगे तथा संस्था की भावी योजनाओं और सामाजिक प्रतिबद्धताओं पर अपने विचार रखेंगे।
संस्था के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. ब्रह्मेश शुक्ल ने संस्था के सभी सदस्यों, गणमान्य अतिथियों और स्थानीय नागरिकों से कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
कार्यक्रम का समय: रविवार, 3 अगस्त 2025, प्रातः 11:00 बजे
स्थान: माँ दुर्गा जी विद्यालय, सिद्धीकपुर, जौनपुर
