जौनपुर : रोटरी क्लब द्वारा " रक्त क्रांति " भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब द्वारा मानवता की सेवा में एक और सार्थक कदम

जौनपुर : "रक्त क्रांति - इस बार एक कतरा खून देश के नाम" अभियान के तहत  रोटरी क्लब जौनपुर (आर.आई. डिस्ट्रिक्ट 3120) द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए ब्लड बैंक, लाइन बाजार, जौनपुर में किया गया। यह कार्यक्रम “75 जिला 75 कैंप” की श्रृंखला में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ. ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में संचालित रक्त क्रांति पहल का हिस्सा है।

शिविर का शुभारंभ रेड रिबन काटकर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं, गणमान्य अतिथियों और क्लब सदस्यों ने भाग लिया। सभी वालंटियर्स ने रोटरी क्लब जौनपुर के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक मानव सेवा बताया।

मुख्य वक्तव्यों में:
ब्लड डोनेशन डायरेक्टर डॉ. ऋषभ यादव ने कहा कि रक्तदान न केवल ज़रूरतमंद की मदद करता है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता पर बल दिया।


डॉ. अच्युतानंद कौशिक ने रक्तदान को जीवनदायिनी बताते हुए सभी को नियमित रक्तदान का आह्वान किया।

रोटरी क्लब अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि यह सेवा कार्य किसी ज़रूरतमंद के जीवन की लौ बन सकता है।

क्लब माह चेयरमैन कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा, "एक यूनिट रक्त तीन ज़िंदगियाँ बचा सकता है। यह किसी के जीवन की उम्मीद बन सकता है।”

क्लब सचिव डॉ. बृजेश कनौजिया ने ‘जय हिन्द, जय मानवता!’ के नारे के साथ सभी को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहभागिता का संकल्प दिलाया।

उल्लेखनीय रक्तदाता:
इस शिविर में प्रमुख रक्तदाताओं में पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, डॉ अच्युतानंद कौशिक, डॉ. ऋषभ यादव, संजय जायसवाल, संदीप सेठ, राजीव साहू, कार्तिक सेठी, राहुल यादव लालमन यादव, संदीप अग्रहरि, मनीष यादव, सनी सिंह, धन बहादुर यादव, मोहम्मद फैज विपिन विश्वकर्मा, आनंद कुमार, जाकिर शेख, सिद्धार्थ सिंह, सुजीत शर्मा, अशोक विश्वकर्मा  सहित अनेक युवाओं ने हिस्सा लिया।

महिला सहभागिता भी सराहनीय रही, जिसमें श्रीमती दीपमाला जायसवाल, श्रीमती शारदा जायसवाल, श्रीमती ऋषिका सेठी प्रमुख रूप से रक्तदान करती नजर आईं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम वर्मा, रविकांत जायसवाल, आशीष गुप्ता, एवं आईएमए ब्लड बैंक जौनपुर के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने