जौनपुर । तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जो जनपद में अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए जाना जाता है, में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स-रेन्जर्स के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर जेसीज चौराहा तक गई और पुनः महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। पूरे मार्ग में छात्र-छात्राएं “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी उद्घोष करते रहे, जिससे सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
यात्रा में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों की सहभागिता रही। प्रमुख रूप से शामिल रहे:
प्रो. रीता सिंह, प्रो. हिमांशु सिंह, प्रो. अजय कुमार दुबे, प्रो. जी.डी. दुबे, प्रो. वंदना दुबे, प्रो. सुषमा सिंह, प्रो. हरिओम त्रिपाठी, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. जय प्रकाश सिंह, डॉ. माया सिंह, डॉ. जितेश कुमार सिंह, डॉ. अजय बिंद, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. नरेंद्र देव पाठक, डॉ. गीता सिंह, डॉ. सौरभ दुबे, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. शुभम सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य।
तिरंगा यात्रा के उपरांत महाविद्यालय परिसर में सभी छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए और जयघोषों के माध्यम से भारत माता के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से संपूर्ण परिसर गूंज उठा।
यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को प्रकट करता है, बल्कि छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जागृत करता है। महाविद्यालय द्वारा इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपने राष्ट्र के प्रति सजग और समर्पित नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है।
