जौनपुर। मुक्तेश्वर प्रसाद पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय, जौनपुर में शनिवार को संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह अवसर महाविद्यालय के प्रेरणास्रोत एवं संस्थापक स्वर्गीय मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित गणमान्यजनों, शिक्षकों, छात्रों एवं प्रबंधकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव जनपद के प्रख्यात अधिवक्ता, शिक्षाविद एवं समाजसेवी रहे। वे कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के 1952 और 1955 में अध्यक्ष और महामंत्री पद पर रहे। इसके साथ ही वे बीआरपी इंटर कॉलेज के लगभग चार दशकों तक अध्यक्ष एवं प्रबंधक के रूप में कार्यरत रहे। वर्ष 1962 में उन्होंने "मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज" की स्थापना की और उसके संस्थापक प्रबंधक भी रहे। वे जिला परिषद सदस्य के रूप में भी सामाजिक सेवा से जुड़े रहे। संस्थापक दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट, नागेन्द्र प्रसाद, डॉ. चेतना सिंह,डॉ. आरती श्रीवास्तव, मोहन शंकर श्रीवास्तव, डॉ. कृष्ण दत्त मिश्रा नंदन, डॉ. रेखा सिंह, डॉ. शिवम श्रीवास्तव,
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तथा धीरज, पंकज, जितेन्द्र, प्रदीप, विपिन, सुरेश यादव, शिवचरण प्रजापति आदि शामिल रहे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही, जिन्होंने संस्थापक के आदर्शों और शिक्षण परंपराओं से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया और संस्थापक की शिक्षाप्रद विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
