जौनपुर— कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की जौनपुर इकाई द्वारा नगर स्थित होटल के बैंक्विट हॉल में तीज उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पारंपरिक गीत-संगीत, नृत्य और विभिन्न प्रतियोगिताओं से सजे इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा गुप्ता एवं श्रीमती साक्षी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान शंकर-पार्वती की माल्यार्पण से किया गया। इसके पश्चात संस्था की अध्यक्ष डॉ. ज्योति दास ने तीज गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ अंशु श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव और प्रीति गुप्ता ने भी तीज गीतों की मधुर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में पारंपरिक लोकगीतों, नृत्य और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए गए। विशेष आकर्षण रहा संस्कार तीज क्वीन प्रतियोगिता, जिसमें श्रीमती माही केसरी ने खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्योति ऋषि श्रीवास्तव, सोनम अमित गुप्ता, ज्योति मिथिलेश श्रीवास्तव, सुनीता अस्थाना, काजल सोनी, मंजू जी, प्रियंका गुप्ता, सुशीला निषाद, ज्योति पाठक, नीतू अग्रहरि, कविता साहू, कुमुद श्रीवास्तव, आराधना साहू, श्वेता खत्री एवं जयश्री जायसवाल सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्योति ऋषि श्रीवास्तव एवं ज्योति मिथिलेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया, जबकि आभार ज्ञापन श्रीमती सोनम अमित गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने सपरिवार सहभोज का आनंद लिया। तीज उत्सव का यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक चेतना और परंपराओं के संरक्षण का जीवंत उदाहरण बना।
