जौनपुर: GST स्लैब में बदलाव पर व्यापार मंडल ने मनाया जश्न, मिठाई बांटकर पीएम मोदी का किया धन्यवाद

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर


GST के इस सुधार से व्यापारियों के साथ सामान्य जनता को भी फायदा मिलेगा-राधेरमण जायसवाल

जौनपुर — केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए ऐतिहासिक सुधार को लेकर जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को चहारसू चौराहा पर ज़ोरदार ढंग से जश्न मनाया। इस अवसर पर व्यापारियों ने मिठाइयाँ बांटकर ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम की अगुवाई नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने की। उन्होंने कहा कि, “जीएसटी में हुए इस ऐतिहासिक परिवर्तन से न केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी, बल्कि आम जनता को भी महंगाई से निजात मिलेगी। यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।”

नगर अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि व्यापार मंडल "वोकल फॉर लोकल" अभियान को मजबूती देने के लिए शहर में जन-जागरूकता अभियान और हस्ताक्षर मुहिम शुरू करेगा।

प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि, “व्यापार मंडल लंबे समय से जीएसटी की दरों में कटौती की मांग कर रहा था। सरकार ने व्यापारी समाज की इस मांग को स्वीकार किया, जिससे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में उत्साह की लहर है। इससे महंगाई में भी कमी आएगी।”

संयोजक अमर जौहरी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला व्यापारियों के लिए राहत लेकर आया है और इससे देश में व्यापारिक वातावरण बेहतर होगा।

कार्यक्रम में ये प्रमुख लोग रहे शामिल:

जिला संरक्षक अशोक बैंकर, नगर संरक्षक दिनेश सेठ, जिला महामंत्री रामकुमार साहू, नगर महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू, नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्नालाल अग्रहरि, नगर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि फार्मेसी, संजय केडिया, अनिल मद्धेशिया, संदीप वर्मा, रविंद्र अग्रहरि, शिवम बरनवाल, शाहिद मंसूरी, मंगल सेठ, डी.के अग्रहरी, प्रियम वर्मा, राकेश जायसवाल, शत्रुघ्न सेठ, चंदन सेठ, सोनू गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा सभी व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।




 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने