अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
जौनपुर : रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 की इकाई रोटरी क्लब जौनपुर एवं आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में माँ शारदा धर्मशाला, मैहर देवी मंदिर परिसर, शास्त्रीनगर, परमानतपुर में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया। सर्वप्रथम पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न हुई, तत्पश्चात मरीजों को क्रम संख्या के अनुसार बुलाकर अनुभवी नेत्र चिकित्सकों की टीम ने 150 मरीजों की जांच किया।
इस शिविर में मोतियाबिंद की जांच के साथ-साथ ऑपरेशन की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। ऑपरेशन के लिए कुल 27 चयनित मरीजों को आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी भेजा गया, जहाँ उनके लिए उपचार, आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क की गई। साथ ही, मरीजों को वाराणसी तक पहुँचाने हेतु मुफ्त परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
क्लब के ‘‘ रोग निवारण एवं उपचार ’’ निदेशक एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अजय पाण्डेय ने कहा, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रोटरी क्लब का प्रमुख उद्देश्य है। इस शिविर के माध्यम से हमने जरूरतमंदों तक यह सेवा पहुँचाने का प्रयास किया है।
कार्यक्रम संयोजक एवं क्लब मंथ चेयर रो. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा, यह शिविर रोटरी क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचायक है। भविष्य में भी ऐसे और शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल एवं मंदिर के ट्रस्टी ने कहा यह शिविर रोटरी क्लब जौनपुर की समाज सेवा के प्रति निष्ठा और दृष्टिहीनता निवारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा, जिसने कई जरूरतमंदों को नई रोशनी की ओर अग्रसर होने का अवसर प्रदान किया।
रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष श्री विवेक सेठी ने आए जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों व टेक्नीशियन एवं रोटरी संरक्षक श्याम बहादुर सिंह, व सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्याम वर्मा, सीए सुजीत अग्रहरि, संजय जायसवाल, डॉ ऋषभ यादव, डॉ एकता कनौजिया, मनीष गुप्ता, पंकज जायसवाल, संदीप सेठ जफराबाद, शम्स अब्बास, मनीष गुप्ता, राजेश जवा, संदीप वर्मा, सहित क्लब के अनेक सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में शिवांशु श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों, चिकित्सकों एवं सहयोगी संस्थाओं का हृदय से आभार प्रकट किया।
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Breaking News
Cataract screening
EYE
Jaunpur News
Rotary


