जौनपुर: सहस्त्रबाहु अर्जुन महोत्सव को लेकर जायसवाल समाज की बैठक आयोजित


अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर

जौनपुर। जायसवाल समाज सेवा समिति, जौनपुर की एक आवश्यक साधारण सभा की बैठक ओलंदगंज स्थित जौनपुर रेस्टोरेंट के हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने की।

सभा में समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से आगामी माह में समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के महोत्सव का भव्य आयोजन एवं नगर में विशाल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इस शोभायात्रा में जनपद भर से हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधु भाग लेंगे।

इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसके संयोजक आशुतोष जायसवाल बनाए गए हैं। समिति में पीयूष जायसवाल, श्रवण जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, दीपक जायसवाल, संतोष जायसवाल टम समेत अन्य सदस्य सहयोग करेंगे।

बैठक में यह भी तय किया गया कि समिति की आजीवन सदस्यता के लिए पंजीकरण 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खुले रहेंगे। महोत्सव के उपरांत संस्था के नियमों के अनुसार कार्य समिति का चुनाव संपन्न कराने पर भी चर्चा हुई।

जिला कोषाध्यक्ष श्री राधे रमण जायसवाल ने वर्ष भर की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभा में विभिन्न क्षेत्रों जैसे मछलीशहर, मड़ियाहूं और शाहगंज से आए प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सभा को प्रेम नारायण जायसवाल, हेमंत जायसवाल, श्रवण जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र जायसवाल ने किया।

सभा के अंत में जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की और आए हुए सभी स्वजातीय बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे-
दिनेश जायसवाल, अशर्फीलाल जायसवाल, विजय सिंह जायसवाल, रमेश जायसवाल, राजेश जायसवाल (उपाध्यक्ष), सत्य प्रकाश जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल, सुग्रीव जायसवाल, राकेश जायसवाल (मछलीशहर), संतोष जायसवाल, कवि जायसवाल, कनिष्क जायसवाल (गोल्डी), पवन जायसवाल, छोटेलाल जायसवाल (मड़ियाहूं), संतोष जायसवाल (नौपेड़वा), राजकुमार जायसवाल, अनिल जायसवाल, हरिओम, शरद जायसवाल (एडवोकेट), रजत जायसवाल, राजेश जायसवाल (गनापुर) आदि।

सभा का समापन ‘वंदे मातरम’ और भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की आरती के साथ किया गया।

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने