गीतांजलि जौनपुर संस्था द्वारा कंबल वितरित, 28 जरूरतमंद लाभान्वित

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर


जौनपुर। धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था गीतांजलि जौनपुर द्वारा कंबल वितरण की श्रृंखला के तहत सोमवार को चौकिया रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर रेलवे पुल के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह वितरण संस्था के सदस्य सुरेंद्र मौर्य के प्रतिष्ठान गीतांजलि इलेक्ट्रॉनिक पर किया गया, जहाँ सुबह से ही जरूरतमंद लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।

कार्यक्रम के दौरान संस्था ने कुल 28 निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए। ठंड के मौसम में इस पहल ने लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और मुस्कुराहट दोनों ला दी। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज की सेवा ही गीतांजलि जौनपुर का मूल उद्देश्य है और हर वर्ष की तरह इस बार भी ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण अभियान जारी है।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नीरज शाह, पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रताप सोनी, महामंत्री रामानंद विश्वकर्मा, विसर्जन प्रभारी ऋषभ सैनी, वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार जायसवाल, शिवकुमार, बिरजू सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। आसपास के निवासियों ने जरूरतमंदों को लाइन में खड़े होने, कंबल प्राप्त करने और व्यवस्था बनाए रखने में मदद की। संस्था के कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाज के सहयोग से ही सेवा कार्य सफल होते हैं और आगे भी ऐसे कई आयोजन किए जाएंगे।

आए हुए सभी अतिथियों और सहयोगियों का स्वागत एवं आभार संस्था के सक्रिय सदस्य सुरेंद्र कुमार मौर्य ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गीतांजलि जौनपुर सदैव मानव सेवा के कार्यों में अग्रसर रही है और आगे भी समाजहित के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।


 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने