जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 7 दिसंबर को आयोजित होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह


जौनपुर। सामाजिक समरसता, एकता और मानवीय सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट, जौनपुर द्वारा आगामी 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को मो. हसन महाविद्यालय मैदान, सुक्खीपुर में “सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट का यह कार्यक्रम समाज में परस्पर प्रेम, सौहार्द और सहयोग की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

गीतांजलि जौनपुर के अध्यक्ष नीरज शाह ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एकजुट करना और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का सम्मानपूर्वक विवाह संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि समारोह में विभिन्न धर्मों और समुदायों के जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधेंगे, जिससे सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रेरक संदेश जन-जन तक पहुँचेगा।

नीरज शाह ने जनपद के सभी सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों से इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि यह केवल एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि सामाजिक सहयोग और मानवीय संबंधों का उत्सव है।

उन्होंने समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य लोगों को सादगीपूर्ण और आदर्श विवाह की ओर प्रेरित करना है। संस्था कई वर्षों से ऐसे सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करती आ रही है, जिनमें बिना किसी आर्थिक बोझ के जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाता है। यह पहल उन परिवारों के लिए आशा की एक किरण है जो आर्थिक तंगी के कारण बेटियों के विवाह को लेकर चिंतित रहते हैं।

सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह न केवल जरूरतमंद परिवारों के लिए संबल प्रदान करेगा, बल्कि सामाजिक समरसता, समानता और आपसी सहयोग को भी नई दिशा देगा। यह आयोजन जौनपुर जिले की पहचान को सद्भाव, सेवा और संस्कृति के नए आयामों से समृद्ध करने वाला सिद्ध होगा।


 संपर्क सूत्र: 

विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता या सहयोगी इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ।

 09839876192, 09335362019, 09415141094, 08887981482, 09838971714, 09918189888

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने