जौनपुर। टी.डी. कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा बी.एड. एवं एम.एड. छात्र–छात्राओं के लिए आयोजित पंचदिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. सिंह ने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नियमित योग से व्यक्ति स्वस्थ, प्रसन्न एवं ऊर्जावान रहता है।
विभागाध्यक्ष प्रो. सुधांशु सिंह ने योग को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रभावी साधन बताया।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के डीन प्रो. अजय कुमार दुबे ने कहा कि योग से सांस पर नियंत्रण और मन की शांति प्राप्त होती है, साथ ही फेफड़े भी मजबूत होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
योग प्रशिक्षक डॉ. अचल हरिमूर्ति ने छात्रों को विभिन्न आसनों और प्राणायामों का प्रशिक्षण दिया तथा यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि—इन आठों अंगों का विस्तृत परिचय कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को योग के बहुआयामी लाभों से अवगत कराया।
शिविर में प्रो. रीता सिंह, प्रो. श्रद्धा सिंह, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार पांडेय, डॉ. सुलेखा सिंह तथा डॉ. सीमांत कुमार राय ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. वैभव सिंह ने किया।
