जौनपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शाहीपुर स्थित कार्यालय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इससे पूर्व वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में नगर में एक प्रभात फेरी निकाली गई, जो कोतवाली से प्रारंभ होकर सद्भावना पुल होते हुए ओलंदगंज स्थित गुरुद्वारा पर समाप्त हुई। प्रभात फेरी में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव तथा जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति विशेष रूप से शामिल रहे।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों—साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह—के अद्वितीय साहस और बलिदान को स्मरण करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों ने अत्यंत कम उम्र में धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका यह साहस आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन, खालसा पंथ की स्थापना तथा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके चारों पुत्रों का बलिदान भारतीय इतिहास में अद्वितीय है। बड़े साहिबजादे अजित सिंह और जुझार सिंह ने युद्धभूमि में वीरगति प्राप्त की, वहीं छोटे साहिबजादों ने धर्म परिवर्तन से इंकार कर अमर बलिदान दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई, ताकि देश के बच्चे और युवा साहिबजादों के त्याग और शौर्य से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि साहस उम्र का मोहताज नहीं होता, यह साहिबजादों ने सिद्ध कर दिखाया।
जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस एक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है, जो गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे पुत्रों की असाधारण वीरता और शहादत को याद करता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें सच्चाई, आत्मसम्मान और धर्म के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है।
पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय इतिहास में बच्चों के योगदान को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह दिवस युवाओं में साहस, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश देता है।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, आशीष गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, डॉ. रामसूरत मौर्य, इंद्रसेन सिंह, घनश्याम यादव, डॉ. कमलेश निषाद, सुनील सेठ, अनिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
