जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने जानकारी दी कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा।
यह सम्मेलन दिनांक 28 दिसंबर (रविवार) को शाम 4 बजे सनबीम स्कूल, कुल्हनामऊ में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महेंद्र नाथ पांडेय, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव अधिकारी, प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के महामंत्री एवं जिला प्रभारी अशोक चौरसिया उपस्थित रहेंगे। वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह कार्यक्रम अटल जी के विचारों, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और उनके प्रेरक व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
