रेलवे प्रशासन अलाव व रैन बसेरा की व्यवस्था तुरंत करे – व्यापार मंडल
जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जौनपुर जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक रामप्रकाश यादव से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जौनपुर जंक्शन एवं सिटी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु अस्थायी रैन बसेरा एवं अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते हुए नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि पिछले लगभग 10 वर्षों से लगातार जौनपुर जंक्शन और सिटी स्टेशन पर रैन बसेरा एवं अलाव की व्यवस्था की जाती रही है, लेकिन इस वर्ष कड़ाके की ठंड के बावजूद अभी तक रेलवे प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि वर्तमान में अधिकांश ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से अभिलंब अस्थायी रैन बसेरा एवं अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन अधीक्षक रामप्रकाश यादव ने तत्काल उत्तर रेलवे के डीआरएम से फोन पर व्यापार मंडल अध्यक्ष की बात कराई। डीआरएम उत्तर रेलवे द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्रदेश सरकार के सहयोग से शीघ्र ही अस्थायी रैन बसेरा का निर्माण कराया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने जनहित, यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने के लिए नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की और रेलवे प्रशासन से शीघ्र समाधान की अपील की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि प्रशासन एवं रेलवे विभाग को अतिशीघ्र अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की दुखद घटना से बचा जा सके। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू, किराना संघ के अध्यक्ष विजय गुप्ता एवं उपाध्यक्ष हफीज शाह ने संयुक्त रूप से कहा कि इस भीषण ठंड में यात्रियों, व्यापारियों एवं राहगीरों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से यशवंत साहू, शुभम बरनवाल, शाहिद मंसूरी, सतीश अग्रहरि, जितेंद्र गुड्डू जायसवाल, डी.के. अग्रहरि, ऋषिकेश दुबे, राकेश जायसवाल, अनिल मिश्रा, निश्चय जायसवाल, मनोज साहू सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार नगर महामंत्री मुन्नालाल अग्रहरि ने व्यक्त किया।
