जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने हिंदी नववर्ष व चैत्र नवरात्रि पर भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन राजमहल में किया। यहां शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां की आरती व पूजा डॉ रजनी कांत द्विवेदी के द्वारा संपन्न हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ समाजसेवी व उद्घाटनकर्ता लायन्स क्लब इंटरनेशनल मण्डल 321ई के गेट एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा, वाइस मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन सीए सौरभ कान्त, निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम डा अर्पण धर दुबे, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय उदय चन्दानी, डिप्टी गवर्नर राकेश श्रीवास्तव पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन यथार्थ, निर्वाचित कैबिनेट सचिव सुधीर भल्ला, कैबिनेट कोषाध्यक्ष रिशी जायसवाल, बालाजी, लायन क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व वर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ आदि ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये व दीप प्रज्ज्वलन करके शुभारंभ किया। इसके बाद बनारस से आई गई का अंशिका सोनी ने अपने गीतों से महफिल में समा बांध दिया। इसके पश्चात संस्था की महिलाओं किरण सेठ, ट्विंकल सेठ, चेतना साहू, शिल्की श्रीवास्तव, बबीता जायसवाल दीपिका चौरसिया ,उमा गुप्ता ,शिल्पी जायसवाल द्वारा प्रभु राम के आगमन में ईस्तुति का मंचन किया गया।संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ व चार्टर अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ज़ोन चेयरपर्सन विष्णु सहाय, पूर्व अध्यक्ष जयकिशन साहू पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह व साथियों ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात अमर सुदामा ग्रुप प्रतापगढ़ से आई राधा कृष्ण की झांकी , महाकाल के रूद्र रूप वह मां काली के दिव्य स्वरूप का दर्शन व फूलों की होली ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्ञान प्रकाश सिंह जी ने हिंदू नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि लायन्स क्लब क्षितिज ने बहुत ही कम समय में सेवा और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर समाज में अपना अलग स्थान बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने क्लब के इसी तरह आगे बढ़ने की मंगल कामना की। वॉइस एम सी सी सौरभ कांत ने कहा कि मैं जब भी इस संस्था में आता हूँ, सदस्यों को एक नई ऊर्जा से भरा हुआ पाता हूँ और जितने कम समय में इस संस्था ने पूरे मण्डल में अपना अलग स्थान बनाया है वो काबिलेतारीफ है। जो सेवा भाव और समर्पण कि भावना लायंस क्लब क्षितिज के सदस्यों के अंदर दिखाई देती है, वह आज तक मैंने किसी भी अन्य क्लबों में नहीं देखा। महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने जमकर डांडिया खेला। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बेस्ट कपल डांस के लिए विशाल बरनवाल और एकता बरनवाल को व वंशिका मनीष को द्वितीय पंकज को तृतीय , बेस्ट फीमेल डांस के लिए ट्विंकल सेट को प्रथम दीपशिखा चौरसिया को द्वितीय डॉक्टर प्रिया सिंह को तृतीय बेस्ट गेट अप फीमेल में यशिका प्रथम गायत्री द्वितीय शिल्की श्रीवास्तव तृतीय बेस्ट मेल डांस के लिए रंदीप को प्रथम व सुनील को द्वितीय अभिनव को तृतीय पुरस्कार व बेस्ट मेल गेटअप के लिए राकेश को प्रथम पंकज को द्वितीय रामकृपाल को तृतीय वह फ्री स्टाइल डांडिया के लिए राकेश को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह व अर्चना सिंह पूर्व अध्यक्ष जय कृष्ण साहू जैकी व चेतना साहू, सचिव प्रदीप श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष विनय बारोतिया , देव आनंद , अजीत सोनकर , सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, उपाध्यक्ष संजय बैंकर, सर्वेश जायसवाल, डॉ चंदन गुप्ता, जगन्नाथ मोदनवाल , अभिषेक गुप्ता , नीरज सिंह ,देवेश जी ,सुनील जायसवाल , हसन अब्बास, मनीष मौर्य, डॉ प्रशांत दिवेदी, प्रदीप सिंह, दिलीप जाय सवाल, नीरज श्रीवास्तव, सुनील कनौजिया, कौशल त्रिपाठी , दीपक साहू, हाफिज शाह, आशीष सिंह, आशीष चौरसिया, रत्नेश गुप्ता , डॉ विकास रस्तोगी मनीष गुप्ता रामअचल मौर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में गेट एरिया लीडर लायन क्षितिज शर्मा द्वारा एक मधुर व मनमोहक गीत गाकर लोगों को फिर से डांडिया के लिये झुमा दिया । निर्णायक के रूप में शर्मिला सिंह, ज्योति कपूर, ममता उपाध्य ,मंजू जायसवाल रही कार्यक्रम का संचालन लायन अतुल सिंह व लायन संजय गुप्ता ने किया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Chaitra Navratri
Grand Dandiya Festival
Hindi New Year
lion club
