जौनपुर। संस्कार भारती जनपद जौनपुर इकाई की वार्षिक योजना बैठक नगर में रूहट्टा स्थित सिंह बैंक्विट में प्रभारी अधिकारी एवं काशी प्रांत की कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कल्पना सहाय जी, श्री सुजीत कुमार काशी प्रांत महामंत्री, श्री रवीन्द्र नाथ (संरक्षक) व संस्थाध्यक्ष डा. ज्योति दास ने भगवान नटराज व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था सदस्यों द्वारा ध्येय गीत की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात संस्थाध्यक्ष डा. ज्योति दास ने स्वागत भाषण दिया। इकाई के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता अंशु ने पिछले सत्र में संपन्न हुए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी सदन के समक्ष रखी तथा सह कोषाध्यक्ष मनीष अस्थाना ने पिछले सत्र के आय-व्यय का ब्योरा दिया। इसके बाद अध्यक्ष डॉ ज्योति दास जी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा किया।
उपस्थित प्रभारी कल्पना सहाय जी से नई कार्यकारिणी की घोषणा करने का आग्रह किया। कल्पना सहाय जी ने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद के लिए डॉ ज्योति दास जी के नाम की घोषणा की जिसे उपस्थित सभी लोगों ने ओम की ध्वनि से अनुमोदन किया। फिर अध्यक्षा ज्योति दास ने अपनी कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। एक बार पुनः सभी लोगों ने ओम की ध्वनि से इसका अनुमोदन किया। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों ने आगे के एक वर्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई। विधा संयोजकों ने आगामी वर्ष में विधा सह कार्यक्रम की रचना पर प्रकाश डाला।
श्रीमती कल्पना सहाय ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा। श्री सुजीत कुमार काशी प्रांत महामंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा समाज में फैल रहे सांस्कृतिक प्रदूषण को दूर करने की हम सब पर है। हमे कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य और पर्यावरण रक्षा जैसे विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। वर्तमान में नई पीढ़ी को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम व कार्यशालाओं का नियोजन किया जाना चाहिए। संस्था के परिजनों के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। सस्थाध्यक्ष द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।सामूहिक वन्दे मातरम् से बैठक का समापन हुआ। बैठक का सफल संचालन श्री ऋषि श्रीवास्तव ने किया। बैठक में सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यकारिणी
संरक्षक-मंडल डॉ अरुण मिश्रा जी, रविंद्र नाथ जी, अध्यक्ष डॉ ज्योति दास जी, उपाध्यक्ष- सुषमा गुप्ता, विष्णु गौड, ऋषि श्रीवास्तव, नरेंद्र पाठक महामंत्री- अमित कुमार गुप्ता अंशु, सह मंत्री- अरुण केशरी, बालकृष्ण साहू, ज्योति श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष- श्री राजकमल जी, सह कोषाध्यक्ष- श्री मनीष अस्थाना आय-व्यय निरीक्षक- श्री राजेश किशोर जी
विधा प्रमुख
संगीत-श्री नरेंद्र पाठक, नाट्य- श्री अवधेश श्रीवास्तव जी, चित्रकला श्री रविकांत जायसवाल जी, साहित्य- श्री आलोक रंजन जी, नृत्य- श्री रोहित राव जी, मीडिया प्रमुख- श्री मनीष श्रीवास्तव जी, महिला समन्वय समिति संयोजिका- ज्योति श्रीवास्तव, अनीता गौड़, सोनम अग्रहरी
