सीए राजेशराज गुप्ता बने लायन्स क्लब जौनपुर मेन के अध्यक्ष


जौनपुर।
लायन्स क्लब जौनपुर मेन की बैठक में सीए राजेशराज गुप्ता को सर्वसम्मति से क्लब का 41वां अध्यक्ष चुना गया। चुनाव होटल रघुवंशी में संस्थाध्यक्ष संजय केडिया की अध्यक्षता में हुआ।

चुनाव अधिकारी मनोज चतुर्वेदी ने अन्य पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए लखन श्रीवास्तव, डॉ. अजीत कपूर व अनिल गुप्ता को उपाध्यक्ष, योगेश साहू को सचिव और रंजीत सिंह को कोषाध्यक्ष घोषित किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेशराज गुप्ता ने सेवा कार्यों को प्राथमिकता देने और स्थायी प्रकल्प शुरू करने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. क्षितिज शर्मा, डॉ. वी.एस. उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोगों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने