सखी वेलफेयर ने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषयक संगोष्ठी एवं मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल, संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजनों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि ने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" को देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए जरूरी बताया। सुषमा पटेल ने इस पहल से महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ने की बात कही।
इस अवसर पर कई महिलाओं ने संस्था की सदस्यता ली और उन्हें सम्मानित किया गया। संचालन अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्रह्मेश शुक्ल, संतोष त्रिपाठी, दयाशंकर निगम, पोशकी साहू, राखी सिंह,संतोष गुप्ता, क्रीड़ा भारती एवं सेवा भारती के सम्मानित लोग, रजनी साहू, अंजु जायसवाल, चेतना साहू, रूपम शुक्ला, दिव्य साहू, शशि मिश्रा, सरिता निगम, मीनू बरनवाल, आरती सिंह, विभा साहू, शकुंतला मौर्य, सुजाता जायसवाल, संचिता बैंकऱ, साधना साहू, गीता निषाद, रेनू बैंकर, बबीता निषाद, शकुंतला बैंकर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


