देश के सर्वांगीण विकास के लिए "एक राष्ट्र, एक चुनाव" अत्यंत आवश्यक- गिरीश चंद यादव


सखी वेलफेयर ने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषयक संगोष्ठी एवं मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया।

 जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मरदानपुर कार्यालय पर "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषयक संगोष्ठी एवं मेहंदी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया। एक माह से चल रही कार्यशाला की प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल, संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजनों ने दीप प्रज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि ने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" को देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए जरूरी बताया। सुषमा पटेल ने इस पहल से महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ने की बात कही।

संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं स्वालंबन हेतु किया जा रहे कार्यों में समर्थन देने हेतु मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव, शीला राय एवं पिंकी जायसवाल ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर दीपा गुप्ता, श्रद्धा उपाध्याय, रेनू गुप्ता तथा वंदना साहू ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।

इस अवसर पर कई महिलाओं ने संस्था की सदस्यता ली और उन्हें सम्मानित किया गया। संचालन अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्रह्मेश शुक्ल, संतोष त्रिपाठी, दयाशंकर निगम, पोशकी साहू, राखी सिंह,संतोष गुप्ता, क्रीड़ा भारती एवं सेवा भारती के सम्मानित लोग, रजनी साहू, अंजु जायसवाल, चेतना साहू, रूपम शुक्ला, दिव्य साहू, शशि मिश्रा, सरिता निगम, मीनू बरनवाल, आरती सिंह, विभा साहू, शकुंतला मौर्य, सुजाता जायसवाल, संचिता बैंकऱ, साधना साहू, गीता निषाद, रेनू बैंकर, बबीता निषाद, शकुंतला बैंकर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने