जौनपुर : राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा ने मोहा मन

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर

जौनपुर । अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा आयोजित 36वीं बालगोकुलम श्री राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन नगर स्थित एक मैरेज लॉन में हुआ। इस कार्यक्रम ने नन्हे-मुन्ने प्रतिभागियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती तथा श्री राधा-कृष्ण को पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री मनोज अग्रहरि, संरक्षक श्री रविंद्र नाथ, डॉ क्षितिज शर्मा, प्रांतीय महामंत्री श्री सुजीत, एवं संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास मंचासीन रहे।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्री बृजेश सिंह 'प्रिंशु' रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ उत्तम सिंह व कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ शुभा सिंह का स्वागत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

तीन चरणों में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता:

प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया – लल्ला वर्ग, कृष्ण वर्ग एवं राधा वर्ग। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया:

  • लल्ला वर्ग:

    • प्रथम – राघव सरन

    • द्वितीय – आनव

    • तृतीय – रुद्र प्रताप

  • कृष्ण वर्ग:

    • प्रथम – अदित्री वर्मा

    • द्वितीय – स्वास्तिक श्रीवास्तव

    • तृतीय – शिवम साव

  • राधा वर्ग:

    • प्रथम – वानी आर्या

    • द्वितीय – वास्तिका शुक्ला

    • तृतीय – अनायशा जायसवाल

सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को संस्था द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया।

अतिथियों के विचार:

मुख्य अतिथि श्री बृजेश सिंह 'प्रिंशु' ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि संस्कार भारती विगत 36 वर्षों से निरंतर यह प्रतियोगिता आयोजित कर रही है और हमारी संस्कृति को जीवंत रखे हुए है। उन्होंने कहा कि "कान्हा की बांसुरी की धुन सभी के जीवन में आनंद और खुशियाँ लाए।"

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ शुभा सिंह ने संस्कार भारती के प्रयास को आज के समय में विशेष रूप से प्रासंगिक और प्रेरणादायक बताया। डॉ उत्तम सिंह और श्री मनोज अग्रहरि ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और इस आयोजन की सराहना की।

अन्य मुख्य बिंदु:

  • निर्णायक मंडल में श्रीमती सुषमा गुप्ता, मंजू देवी एवं कलाविद रविकांत जायसवाल शामिल रहे।

  • कार्यक्रम के संयोजक संतोष अग्रहरि/नीतू अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव/सिंधुजा श्रीवास्तव एवं सुजीत अग्रहरि/अंजू अग्रहरि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

  • मंच संचालन ऋषि श्रीवास्तव और अर्चना सिंह ने कुशलता से किया।

  • अंत में सभी राधा-कृष्ण रूपी बच्चों की सामूहिक आरती उतारी गई और समापन "वंदे मातरम्" गीत के साथ हुआ।

महामंत्री अमित “अंशु” ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट कर कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया।


 शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने