रोटरी क्लब द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 10 शिक्षकों को मिला ‘गुरु श्रेष्ठ सम्मान’

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर

जौनपुर । शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब, जौनपुर द्वारा एक भव्य एवं गरिमामयी समारोह में जिले के दस शिक्षकों को ‘गुरु श्रेष्ठ सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह आयोजन नगर के माँ शारदा मैहर वाली मंदिर स्थित शारदा निकेतन धर्मशाला में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. अजय कुमार दुबे (प्रोफेसर, बी.एड. विभाग, टी.डी. कॉलेज / डीन, शिक्षा संकाय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय) द्वारा माँ सरस्वती और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उनके साथ कृष्ण कुमार मिश्र और डा. एस.के. सिंह ने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया।

कार्यक्रम में शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को नमन करते हुए सभी सम्मानित शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं ‘गुरु श्रेष्ठ सम्मान पत्र’ प्रदान किया गया।

सम्मानित शिक्षकों के नाम:

  • प्रो. अजय कुमार दुबे

  • डॉ. पूनम सिंह

  • डॉ. अरविंद सिंह

  • ऋषि श्रीवास्तव

  • सुश्री दिव्या सिंह

  • श्रीमती खुशबू त्रिपाठी

  • अशोक कुमार यादव

  • रामानंद विश्वकर्मा

  • सैयद शम्स अब्बास

  • श्रीमती गीता कनौजिया

मुख्य अतिथि प्रो. अजय कुमार दुबे ने शिक्षक दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की तकनीकी शिक्षा प्रणाली में भले ही ज्ञान का विस्तार हो रहा हो, लेकिन छात्रों की चिंतनशीलता और नैतिक मूल्यों में गिरावट चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, "शिक्षक की भूमिका आज सीमित होती जा रही है और तकनीक पर बढ़ती निर्भरता भविष्य के लिए खतरा बन सकती है।”

रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री विवेक प्रताप सेठी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा, "एक सच्चा शिक्षक समाज की नींव होता है, और हमें गर्व है कि आज हमने ऐसे ही राष्ट्रनिर्माताओं को सम्मानित किया है।”

कार्यक्रम के संयोजक एवं मंथ चेयरमैन रो. रविकान्त जायसवाल ने कहा, "गुरु का स्थान भगवान से ऊपर होता है। यह सम्मान मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक कृतज्ञता का प्रतीक है।”

रो. डॉ. बृजेश कनौजिया ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि समाज के प्रति शिक्षकों के योगदान की स्वीकृति और श्रद्धांजलि है।”

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्याम वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्र, डा. एस.के. सिंह, विशाल गुप्ता, संजय जायसवाल, संदीप सेठ (जफराबाद), राजेश जावा, मिथलेश अग्रहरी, शहर के प्रमुख शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, रोटरी क्लब के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने