मानसिक स्वास्थ्य हमारे समग्र स्वास्थ्य का एक अभिन्न अंग-डा क्षितिज शर्मा


जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन के. जी. सभागार, चहारसू चौराहा पर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जीएटी एरिया लीडर डॉ. क्षितिज शर्मा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, हमारे समग्र स्वास्थ्य का एक अभिन्न अंग है। यह हमारे भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण को प्रभावित करता है। दुर्भाग्यवश, समाज में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को वैध स्वास्थ्य समस्या के बजाय व्यक्तिगत असफलता के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस सोच के कारण चिंता और अवसाद जैसी सामान्य समस्याओं को भी नजरअंदाज कर दिया जाता है। लोग अक्सर निर्णय और भेदभाव के डर से अपनी मानसिक स्थिति छिपाते हैं, जिससे समय पर उपचार नहीं मिल पाता और स्थिति गंभीर हो जाती है।

डॉ. क्षितिज शर्मा ने आगे बताया कि "मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण" विषय लायन्स सेवा सप्ताह की एक वैश्विक पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भावनात्मक संतुलन को प्रोत्साहित करना और समाज को सहयोग प्रदान करना है। इच्छुक लोग 6 से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात 8 से 9 बजे तक ज़ूम लिंक https://us06web.zoom.us/j/85926290384 pwd=idEJQCfu9yfjQDakQW7B3KK3QdDaJ7.1 (यूजर आईडी: 85926290384, पासकोड: RAJU) के माध्यम से इस पहल में भाग ले सकते हैं।

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत कपूर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है। विशेष रूप से बच्चों और किशोरों के जीवन में मानसिक संतुलन, उनके सीखने और समग्र विकास का आधार होता है। यदि विद्यालय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं तो विद्यार्थी अधिक सक्षम, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सकते हैं।

संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने बताया कि इंटरनेशनल प्रेसिडेंट श्री ए. पी. सिंह के निर्देशन में 4 से 12 अक्टूबर तक 210 देशों में लायन्स क्लबों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर वैश्विक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी ने कहा कि "मानसिक स्वास्थ्य के बिना संपूर्ण स्वास्थ्य संभव नहीं है। यदि आपको लगता है कि आप किसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो किसी विश्वसनीय व्यक्ति से बात करें और चिकित्सक या प्रशिक्षित पेशेवर की मदद अवश्य लें।"

कार्यक्रम का संचालन सैयद मोहम्मद मुस्तफा (डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) ने किया।

इस अवसर पर योगेश साहू, रंजीत सिंह, डॉ. संदीप मौर्य, डॉ. अमित पांडेय, मनोज चतुर्वेदी, शकील अहमद, सोमेश्वर केसरवानी, दिनेश यादव, वीरेंद्र मौर्य, राम कुमार साहू, जितेंद्र कुमार, अश्वनी बैंकर, मोहम्मद अली सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने