मुगलसराय, कैलाशपुरी कालोनी से रिपोर्ट । रविवार को कैलाशपुरी कालोनी स्थित केसरी फूड प्लाजा के समीप एक इंडिगो कार (नंबर UP 61 Q 0660) में अचानक आग लग गई। कार सड़क के किनारे खड़ी थी जब उसमें से धुआं उठता देखा गया, जिसके कुछ ही पलों में आग की तेज लपटें उठने लगीं।

स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो घबराहट के बीच कुछ लोग कार की आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। एक व्यक्ति नजदीक के निजी अस्पताल से फायर एक्सटिंग्विशर लेकर आया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा था।
इस दौरान कई लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे, लेकिन एक बालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने पापा का फोन लेकर तुरंत फायर स्टेशन को कॉल किया और पूरी जानकारी दी। उसकी तत्परता की वजह से फायर ब्रिगेड और पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Breaking News
car
Latest News
UP News in Hindi: UP news today यूपी न्यूज़


