मुगलसराय में इंडिगो कार नंबर UP 61 Q 0660 में लगी आग



मुगलसराय, कैलाशपुरी कालोनी से रिपोर्ट  ।   
रविवार को कैलाशपुरी कालोनी स्थित केसरी फूड प्लाजा के समीप एक इंडिगो कार (नंबर UP 61 Q 0660) में अचानक आग लग गई। कार सड़क के किनारे खड़ी थी जब उसमें से धुआं उठता देखा गया, जिसके कुछ ही पलों में आग की तेज लपटें उठने लगीं।

स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो घबराहट के बीच कुछ लोग कार की आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। एक व्यक्ति नजदीक के निजी अस्पताल से फायर एक्सटिंग्विशर लेकर आया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा था।


इस दौरान कई लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे, लेकिन एक बालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने पापा का फोन लेकर तुरंत फायर स्टेशन को कॉल किया और पूरी जानकारी दी। उसकी तत्परता की वजह से फायर ब्रिगेड और पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई।


स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को नियंत्रित किया, हालांकि तब तक कार का अंदरूनी हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने