जौनपुर | समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब जौनपुर राॅयल का होली मिलन कार्यक्रम बड़े ही शानदार तरीके से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया नगर के एक लान में शनिवार को देर शाम एक बहुत ही भव्य कार्यक्रम में संस्था की महिलाओं, पुरूषों व बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अनेक सामूहिक,एकल,व कपल नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किया वहीं मनोज सोनी कोमल ने अपनी टीम के साथ फागुनी जोगीरा गाकर सभी को हर्षोल्लास से भर दिया संस्था के अध्यक्ष अजय प्रीति गुप्ता ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा संस्था होली मिलन के माध्यम से आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द का संदेश देते हुए ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ती कार्यक्रम का अपने अंदाज में शानदार संचालन कर रहे संयोजक अभिताष एकता गुप्ता ने सभी सदस्यों का होली टाईटिल पढ़ा वहीं कार्यक्रम संयोजक वैभव प्रधान, योगेश साहू, विक्रम बबली चौरसिया,रवि शर्मा, यस बैंकर ने सभी को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी! उपाध्यक्ष मधुसूदन रेनू बैंकर व संजीव विभा साहू ने सभी पर फूलों की होली का आंनद बरसाते हुए होली की बधाई दी आशीष प्रियंका गुप्ता ने शानदार कपल डान्स व संस्था के बच्चों ने मनमोहक गणेश वन्दना की प्रस्तुति दी संस्था सचिव रसाल निहारिका बरनवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
रूपेश प्रगति कशौधन ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा,इस अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ राजा सुचन्द मधुरानी,पियुष गुप्ता,विनोद अग्रहरि, विनय साहू, अभिषेक अमिता बैंकर, राजेश रीना अग्रहरि, अजयनाथ श्रृद्धा जायसवाल, अमित गुप्ता, राजेन्द्र रीतू स्वर्णकार, आदेश सेठ गौरव मिगंलानी,अभिषेक जायसवाल, दीपशिखा चौरसिया शम्भू गोयल,अजय मोदनवाल,अजय सोनकर, नित्यानंद एकता गुप्ता, गोपाल साहू,राज केशरी, संतोष अग्रहरि मनोज साहू ऋषि श्रीवास्तव संजय वर्मा,संजय जायसवाल अजय नाथ श्रद्धा जायसवाल अमित गुप्ता आनंद श्वेता साहू रवि अग्रहरि राजेश रीना अग्रहरि विनय साहू विष्णु गौड़ नेहा शेठी राकेश साहू रौनक गुप्ता बालकृष्ण कविता साहू, राजकुमार रीता कश्यप, ज्ञानेंद्र साहू, सन्तोष मिश्र,सोना मीनाक्षी प्रधान मो०मुस्तफा, मीरा अग्रहरि, वंशिका मनीष मौर्या,डा.अंजना सिंह सहित सैंकड़ों लोगो ने कार्यक्रम का आंनद लिया!
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
lion club