जौनपुर। थाना सराय ख्वाजा अन्तर्गत चौकी शिकारपुर क्षेत्र के एक गांव जमालपुर पोस्ट सदर से प्रातः 5.30 बजे घर से निकल कर 6.30 बजे शंकर जी चौराहे से मार्तंड प्रताप सिंह रहस्यमय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। यह पेशे से अधिवक्ता दिवानी में वकालत करते हैं। घर वालों से बता कर निकले कि 1 या 2 घंटे में घर वापस आ जाऊंगा पर अभी तक लौटकर नहीं आये।
परिवार वालों ने 73 वर्षीय मार्तंड प्रताप सिंह के गायब होने की सूचना पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस अपने तरिके से गुमशुदगी से सम्बधित कई विन्दुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है। अद्भुत सिंह रवि एवं अलौकि सिंह तुषार पुत्र मार्तंड प्रताप सिंह 8887622757 और 9839620222 दिये हुए इन नम्बरों पर सम्पर्क करें जिस भी किसी व्यक्ति को दिखाई देते है या मिलते है।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Civil Lawyer
Lawyer
missing
missing person
mysteriously
suspicious circumstances
